वरिष्ठ नागरिक टोली ने संविधान दिवस’ पर ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया
संदीप गिल, नंगल, आज 26 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान को अपनाए हुए 75 वर्ष होने के अवसर पर ‘संविधान दिवस’ मनाते हुए वरिष्ठ नागरिक टोली, नया नंगल ने सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ नागरिक टोली का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प सचिव पर्यावरण इं. कृष्ण कान्त सूद की अगुवाई में देश में इस बार ‘संविधान दिवस’ को मनाये जाने की थीम ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ के अनुसार एक ‘परिचर्चा’ का कार्यक्रम शिवालिक एवेन्यू फेज़-1बी के एक पार्क में आयोजित किया गया। चर्चा की शुरुआत करते हुए इं. कृष्ण कान्त सूद ने बताया कि आज से 75 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारत में हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि हमारे संविधान में जहां भारतीय नागरिकों के हित में छ: मौलिक अधिकार प्रतिष्ठापित हैं, वहीं पर भारतीय नागरिकों द्वारा जीवनयापन में निभाए जाने वाले 11 मौलिक कर्तव्य भी अंकित हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक टोली के सदस्यों इं. कृष्ण कान्त सूद के साथ प्रो. प्रमोद मदान, राम जी दास, प्रमोद शर्मा, हरतिंदर कुमार, व अन्यों ने सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ नागरिकों को संविधान में प्रतिष्ठापित मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ संविधान में प्रतिष्ठापित मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने का आवाह्न किया।
