December 24, 2025

अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष

सोलन, कमल जीत, चायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है जिसका कारण है इस पाठशाला से अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्कूलों में भेजा जा रहा है। कुछ इस तरह का मामला सामने आया है, जब इस स्कूल के अंग्रेजी के प्रवक्ता अनिल शर्मा को शिमला के बालूगंज मे भेजा गया, जब इस बावत स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षा विभाग के निदेशक से शिमला मे मिले तो उन्होंने आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही आपके स्कूल मे प्रवक्ता भेज दिया जायगा परन्तु आज दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी को उनकी जगह पर नहीं भेजा गया है, जबकि बालूगंज स्कूल में पहले से ही अंग्रेजी विषय का प्रवक्ता मौजूद है।
बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने अब इस स्कूल से डी पी प्रताप सिंह को प्रतिनियुक्ति पर शिमला जिले के तायली में भेजने के आदेश जारी कर दिए है।

इस सम्बन्ध मे स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा, शकत राम, लव किशोर, मोहन लाल, ऋषि ठाकुर, रूप राम, सहित अभिभावकों दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, संगीता, अरुणा शर्मा, लता, लज्या, हेमलता, पुष्पा शर्मा में सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है। इन लोगों का कहना कि अगर स्कूल में एक सप्ताह के अंदर किसी को नहीं भेजा जाता है, तो चक्का जाम व स्कूल में तालाबंदी करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी विभाग व प्रदेश सरकार की होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *