December 21, 2025

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल आईईडी को समय रहते नष्ट करने में सफल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने बुधवार(11 दिसंबर) को एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध बैग में मिली आईईडी (IED) को समय रहते नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बता दें कि यह बीते दो दिनों में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 8 दिसंबर को भी ऐसा ही मामला टीसीपी पलहालन में भी सामने आया था।

पुलिस और सेना का संयुक्त गश्ती दल बुधवार को हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने हाईवे के किनारे एक संदिग्ध बैग देखा। बैग में आईईडी प्लांट की गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल हरकत में आ गए। बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैग को एक सुनसान जगह पर ले जाकर नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया।
संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। ऑपरेशन पूरा होने के बाद हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षाबल यह पता लगाने की कोशिश में जुट गए हैं कि इस तरह की हरकत के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है।
इससे पहले, 9 दिसंबर को श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर टीसीपी पलहालन में भी इसी तरह का एक बैग मिला था। जांच में पता चला था कि उसमें आईईडी प्लांट थी। सुरक्षाबलों ने इसे भी सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया था। आतंकियों की ओर से इस तरह सार्वजनिक जगहाें पर विस्फोट प्लांट करने की यह रणनीति नई है। हालांकि सुरक्षाबल बार-बार ऐसी काेशिशों को नाकाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *