कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन (7 मई को) मूल दस्तावेज साथ लाएं किसान
उपायुक्त प्रदीप दहिया जी ने बताया कि सीआरएम स्कीम 2024-25 के अंतर्गत अनुदान के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रो का दूसरे चरण का भौतिक सत्यापन (7 मई को) किया जाएगा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता विकास कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीआरएम योजना 2024-25 के तहत कृषि यंत्रों का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर 2024 को किया गया था। प्रथम भौतिक सत्यापन के दौरान कुल 185 कृषि यंत्रों में से 183 कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया था अब उक्त सभी कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन 07 मई को किया जाएगा I सभी ब्लॉक के किसानों के यंत्रों का भौतिक सत्यापन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेलवे स्टेशन रोड नजदीक कोसली सुबाना मार्ग, एचपी गैस एजेंसी के सामने झज्जर में किया जाएगा। किसानों को मौके पर स्वयं उपस्थित होना जरूरी है। किसान ट्रैक्टर आरी, आधार कार्ड साथ लेकर आएं I जिन किसानों द्वारा कोई दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, झज्जर के कार्यालय जमा करवाने लंबित है वे मूल दस्तावेज साथ लाये I
