एसडीएम उदयदीप सिंह ने कार्यभार संभाला
नंगल 15 अगस्त (संदीप गिल)
उदयदीप सिंह सिद्धू पीसीएस ने सब डिविजन नंगल में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल लिया है। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ प्रशासन देना और लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा जनकल्याणकारी योजना का लाभ जरूरतमंदों तक समय पर पहुंचाया जाएगा, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं एवं परेशानियों का समय पर समाधान किया जायेगा। एसडीएम उदयदीप सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को मन लगाकर काम करने को कहा।
