February 24, 2025

किसानों को सरल भाषा में योजनाओं से अवगत कराएं अधिकारी : एसडीएम

1 min read

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल,फसल अवशेष प्रबंधन सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से की समीक्षा
बेरी (झज्जर), 24 जुलाई। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं,जिनका फायदा किसान उठा सकते हैं। इतना ही नहीं कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को योजनाओं से रूबरू कराएं।
एसडीएम सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक में किसानों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारी किसानों को सरल भाषा में योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराएं,चूंकि वर्तमान में सभी योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है,ऐसे में किसानों को योजनाओं के चयन से लेकर आवेदन तक की प्रक्रिया बारीकी से समझाई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्र के कितने किसानों को संबंधित योजना का लाभ मिला है,इसके लिए किसानों से निरंतर संपर्क करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल,फसल क्षति पूर्ति पोर्टल,फसल अवशेष प्रबंधन सहित अनेक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
इस बीच कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डा अशोक रोहिल्ला ने एसडीएम को बताया कि बेरी क्षेत्र में कुल 72 हजार एकड़ कृषि योगय भूमि है,जिसमें क्षेत्र के किसान विभिन्न फसलों की बिजाई करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसानों द्वारा धान के अलावा कपास,ज्वार व अन्य फसलों की बिजाई की जा रही है।
एसडीएम ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे प्रोत्साहन स्वरूप एक सौ रुपए की राशि मिलेगी। मेरी फसल मेरा ब्यौरा एप्लीकेशन जिला के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने में भी मदद करेगी। किसान अब कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक टैप के माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, इससे उन्हें सहूलियत होगी व उनके समय की भी बचत होगी। किसान गूगल प्ले स्टोर से ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ सर्च करके एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सीएससी सैंटरों से भी आन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसडीएम ने किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत-प्रतिशत जमीन का जरूर पंजीकरण कराएं। किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएससी संचालकों को निर्देश दिए वे आवेदन करने वालेेे किसानों और अन्य अभ्यार्थियों से सरकार द्वारा निर्धारित फीस वसुलें। इस अवसर पर नायब तहसीदार अशोक कुमार,बीईओ अशोक कादियान,कृषि निरीक्षक चंद्र सेन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।