December 22, 2025

नशामुक्ति अभियान में अध्यापकों की भूमिका अहम: एसडीएम

गगरेट में 57 प्रेरक अध्यापकों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

गगरेट, सुखविंदर, नशा मुक्त ऊना आभियान के अंतर्गत 57 प्रेरक अध्यापकों की दो दिवसीय कार्यशाला गगरेट में वीरवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में गुंजन संस्था से विजय कुमार , पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक पाठक सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में नशामुक्ति को लेकर जानकारी दी गई।
अशोक पाठक ने कहा कि स्कूल स्तर से नशे की लत लगने की आशंका रहती है इसलिए स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को नशे की लत से होने वाले गंभीर परिणाम बताने होंगे ताकि बच्चे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग नशामुक्त करने में बेहतर भूमिका अदा कर रहा है। स्कूल से ही अगर जागरूकता अभियान चले तो नशे को बाल्यावस्था में रोका जा सकता है। इस अवसर पर निखिल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्रुति शर्मा व साहिल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *