April 19, 2025

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

कनीना । एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कनीना अनाज मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सरसों के उठान कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए बिजली पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार किसानों को उनकी फसल का मूल्य निर्धारित समय में मिलना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को सुखाकर मंडी में लाएं।
इस अवसर पर मंडी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।