एसडीएम अनमजोत कौर ने अधिकारियों के साथ सुरेवाल मंडी का औचक दौरा किया
संदीप गिल, नंगल, आज अनमजोत कौर उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल के नेतृत्व में सुरेवाल अनाज मंडी के औचक दौरे के दौरान धान की खरीद व्यवस्था और उठान की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। इस मौके पर उनके साथ कुलवीर सिंह संधू डीएसपी नंगल, मनप्रीत सिंह नायब तहसीलदार नंगल, राहुल शर्मा थाना प्रमुख व अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने धान में नमी की मात्रा और धान तौलने वाले कांटों की भी जांच की जो सही पाए गए। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में किसानों के लिए धान की खरीद को यथासंभव आसान बनाने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि रूपनगर जिले में भी डिप्टी कमिश्नर रूपनगर श्री हिमांशू जैन के दिशा निर्देशों के तहत यह खरीद व उठान लगातार जारी है।उन्होंने उठान में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये।
अनमजोत कौर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी अनाज मंडियों में खरीद कर रहे हैं।भुगतान, उठाव और किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों को आ रही कठिनाइयों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
