स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू और मलेरिया के प्रति किया जागरूक
1 min read
सचिन सोनी, नूरपुर बेदी, डॉ. परमिंदर कुमार सिविल सर्जन रूपनगर के दिशा-निर्देश के तहत डॉ. विधान चंद्र के नेतृत्व में आज गांव मनकूमाजरा में स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता महेंद्रपाल ने डेंगू मलेरिया के फैलने और इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू मलेरिया खाली जगहों पर खड़े पानी में पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से फैलता है। इसलिए हमें थोड़ी-थोड़ी देर में अपने आसपास सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कूलर, गमले, फ्रिज व अन्य खाली स्थानों पर पानी जमा न होने दें। डेंगू मलेरिया से बचने के लिए रात को सोते समय मच्छरदानी, पूरी बाजू की शर्ट और मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू मलेरिया की जांच और इलाज नि:शुल्क है, इसलिए जिस मरीज को खांसी, बुखार या सर्दी की शिकायत हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करानी चाहिए ताकि समय पर उसका इलाज किया जा सके। उन्होंने बच्चों से अपने घरों और स्कूल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस मौके पर मीना रानी, अमरीक कौर, अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।