स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने अध्यापक नियुक्ति के लिए जताया आभार

पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: स्कूल प्रबंधन कमेटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका के अध्यक्ष श्री चमारु राम ने अपनी ओर से तथा अपनी पूरी विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ओर से भूतपूर्व शिक्षा मंत्री श्री आशा कुमारी जी का हार्दिक धन्यवाद किया। श्री चमारु राम जी ने अपने वक्तव्य में कहा आशा कुमारी के अथक प्रयासों से ही विगत थोड़े समय में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में हिंदी, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं गणित के लेक्चरर के वर्षों से खाली चल रहे पदों को भरा गया है । साथ ही आशा कुमारी के प्रयासों से ही राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सालवा में भी केंद्रीय मुख्य शिक्षक और कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के खाली चल रहे पदों को भरा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अध्यापकों के पद जो पिछले कई समय से खाली चल रहे थे, उन पदों को भरने से हमारे इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बहुत लाभ हुआ है इसके लिए मैं समस्त स्कूल प्रबंधन समिति तथा इलाका वासियों की ओर से आशा कुमारी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में बायोलॉजी और अंग्रेजी के लेक्चर के पद भी आशा कुमारी जी के प्रयासों से शीघ्र ही भरे जाएंगे।