एस बी आई द्वारा नकड़ोह में जनसुरक्षा मेगा शिविर आयोजित
दौलतपुर चौक, 5 जून ( संजीव डोगरा ): भारतीय स्टेट बैंक रीजनल कार्यालय ऊना द्वारा जनसुरक्षा अभियान के तहत गोंदपुर बनेहडा शाखा द्दारा ग्राम पंचायत नकड़ोह में जनसुरक्षा मेगा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। इस जागरूकता शिविर में डी.जी.एम. ए.ओ. शिमला दविंद्र कुमार संधू , रीजनल मैनेजर आर.बी.ओ. ऊना संजू बंगा , मैनेजर मनीष कुमार , डिप्टी मैनेजर अंजनी शर्मा, ब्रांच मैनेजर गोंदपुर बनेहडा राकेश बद्दन, डिप्टी मैनेजर गोंदपुर बनेहडा बलविन्द्र सिंह राणा, ग्राम पंचायत प्रधान सुशील कुमार , उप प्रधान ठाकुर कश्मीर सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर स्व. सुरजीत सिंह की पत्नी सीमा रानी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का चैक प्रदान किया गया। इस शिविर में यहाँ डी.जी.एम. ए.ओ. शिमला दविंद्र कुमार संधू व् रीजनल मेनेजर आर.बी.ओ. ऊना संजू बंगा ने जनता को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वही उन्होंने जनता से बातचीत करके उन्हें आ रही समस्याओं को भी जाना। इस शिविर में बैंक अधिकारियों ने जनता को बैंक की योजनाओं के बारे में चरणबद्ध ढंग से विस्तृत जानकारी दी।
