February 22, 2025

सवात “फ्रेंच बॉक्सिंग” एशियाई रजत विजेता रोमा कुमारी को स्थानीय प्रशासन ने किया सम्मानित

1 min read

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रोमा कुमारी -लक्ष्मण कनेट

मंडी, अजय सूर्या: सवात ” फ्रेंच किकबॉक्सिंग” में देश व प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाली ग्राम पंचायत किलिंग की रोमा को आज उनकी उपलब्धियां के लिए एसडीएम लक्ष्मण कनेट के द्वारा सम्मानित किया गया ।

लक्ष्मण कनेट ने बताया कि उपमंडल के लोगों के लिए यह एक बहुत उपलब्धि की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाली रोमा के द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एशियाई सवात ” फ्रेंच बॉक्सिंग” चैंपियनशिप में रजत मेडल हासिल किया है ।
उन्होंने कहा यह उपलब्धि इस क्षेत्र की सभी लड़कियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगी।
उन्होंने कहा कि युवा उम्र में हम किस प्रकार से जीवन में लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं तथा उसे पाने के लिए बढ़ चढ़ प्रयास करें। यह युवा पीढ़ी को रोमा कुमारी के जीवन में आगे बढ़ाने से सीखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भविष्य में महिला सशक्तिकरण व सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना के कार्यशाला व शिविर में रोमा कुमारी को बतौर ब्रांड एंबेसडर बुलाया जाएगा ताकि यह इस क्षेत्र के महिलाओं व लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दे सके।

इस उपलब्धि पर रोमा कुमारी ने कहा कि युवा पीढ़ी एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो क्योंकि आजकल की युवा पीढ़ी नशे की तरफ झुक रही है जो देश व युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है।
रोमा ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया है कि वह अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर खेल व पढ़ाई में आगे बढ़े तथा अपना व अपने समाज का नाम रोशन करें।