July 30, 2025

प्राइमो केमिकल्स लिमिटेड नया नंगल में पौधारोपण किया गया

संदीप गिल, नंगल, क्षेत्र के पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने व ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने के उद्देश्य के साथ आज नया नंगल स्थित औद्योगिक संस्थान प्राइमो केमिकल्स के परिसर में पौधारोपण किया गया। इस बारे कंपनी के हेल्थ ऑफिसर प्रवीण कुमार ने बताया कि यह पौधारोपण प्राइमो केमिकल्स लिमिटेड व ग्रीन अर्थ संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में 100 पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी व ग्रीन अर्थ संस्था द्वारा संयुक्त रूप से नंगल के विभिन्न क्षेत्रों में भी अलग अलग प्रकार के 400 पौधे इसी माह रोपित किए जाएंगे। मानवीय समानता का संदेश देते हुए प्राइमो केमिकल परिसर में पौधारोपण कंपनी के दिहाड़ीदार कर्मियों के कर कमलों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक एचआर संजीव कुमार सामा, सहायक प्रबंधक एचआर रवि चौहान, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, सीनियर सिक्योरिटी सुपरवाइजर गुरविंदर सिंह, हेल्थ ऑफिसर प्रवीण कुमार, पवन कुमार, शेर सिंह, अवतार सिंह, जसमेर सिंह आदि उपस्थित रहे।