March 15, 2025

स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण एवं पेयजल की सुरक्षा के लिए पौधे लगाए गए

सचिन सोनी,कीरतपुर साहिब, नगर पंचायत कीरतपुर साहिब द्वारा अधिकारी हरबख्श सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में पौधे लगाने का अभियान लगातार जारी है, जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा। आज राजकीय सी.एस.सी. स्कूल के स्टाफ के सहयोग से पौधारोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न वार्डों से मिट्टी एकत्र की गई और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस संबंध में टास्क फोर्स अधिकारी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्ष का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना और उनका रखरखाव करना हमारे भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ और नगर पंचायत कीरतपुर साहिब का स्टाफ मौजूद था।