आनंद उत्सव पैलेस में 8 मार्च से 16 मार्च तक संकीर्तन व भागवत रहस्य कथा का होगा आयोजन

जसूर(रघुनाथ शर्मा बेबाक़): जसूर के भरमोली स्थित आनंद उत्सव पैलेस में 8 मार्च से लेकर 16 मार्च तक संकीर्तन एवं भागवत रहस्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा दोपहर 1:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान कथावाचक नदिया बिहारी भागवत के गूढ़ रहस्यों पर उपस्थित लोगों को को कथा सुनाएंगे। इस दौरान रोजाना कथा के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।