सिक्किम मे एसएसबी में कार्यरत नूरपुर के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार पंचतत्व मे हुए विलीन
रघुनाथ शर्मा बेबाक़, नूरपूर: नूरपुर के रहने वाले संजीव कुमार सपुत्र स्वर्गीय नंद लाल वार्ड नंबर 8 नूरपुर के रहने वाले थे।
एसएसबी से आए हुए एसजीडी परषोतम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की संजीव कुमार हेड कांस्टेबल के पद पर सिक्किम मे कार्यरत थे। अचानक उनकी मृत्यु हो गई। पार्थिव शरीर सुबह नूरपुर पहुंचा।
संजीव कुमार अपने पीछे अपनी माँ (70),पत्नी इंदु (44) व बेटी 5 वर्षीय को रोता बिखलता छोड़कर पंचतत्त्व मे विलीन हो गए।
एसएसबी, नूरपुर पुलिस, अशोक कुमार शिब्बू (नगरपरिषद अध्यक्ष )व अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों की तरफ से संजीव कुमार को श्रदांजलि अर्पित की गई। संजीव कुमार के पार्थिव शरीर को उसके भाई रिशु ने मुखाग्नि दी।
