July 8, 2025

अमूल्य जीवन बचाने में रक्तदान सहायक – संजय अवस्थी

सोलन,अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो जरूरतमन्दों के लिए एक सच्चा उपहार है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि रक्तदाता द्वारा दिए गए रक्त से हर दिन सभी उम्र के लोगों के जीवन की रक्षा करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा रक्तदान जहां एक अमूल्य जीवन को बचाने में सहायक है वहीं स्वयं व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
विधायक ने कहा कि मिशन के माध्यम से वर्ष 1987 से लेकर अभी तक 9000 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें 14 लाख लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने मिशन द्वारा कोविड महामारी के दौरान मानवता की सेवा में किए गए कार्य सराहनीय है।
उन्होंने संत निरंकारी मिशन दाड़लाघाट संस्था को 11 हजार रुपए व संस्थान में 10 सोलर लाइट्स लगवाने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर दाड़लाघाट संत निरंकारी मंडल के संयोजक विद्यासागर ठाकुर ने कहा कि मानवता की सेवा को लेकर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन ज़िला स्तर पर निरंतर किया जाता है।
तहसीलदार अर्की विपिन शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप शर्मा सहित संस्था से जुड़े पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व रक्तदाता इस अवसर पर उपस्थित थे।