December 26, 2025

प्रदेश सरकार 02 करोड़ रुपए की समर्पित नवाचार निधि स्थापित करने की ओर अग्रसर- संजय अवस्थी

16वीं तीन दिवसीय आई.टी.आई. ज़िला स्तरीय महिला खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

सोलन: अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है और इस दिशा में तकनीकी कौशल विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो रहा है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 16वीं तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस खेल प्रतियागिता में सोलन ज़िला के 09 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 204 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बेडमिंटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि तकनीकी कौशल भविष्य की समृद्धि का आधार है। प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य की तकनीक में पारंगत बनाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी भविष्य की रोज़गार प्रदान करने वाली तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अत्याधुनिक विचार और पहल आरम्भ करने के लिए 02 करोड़ रुपए की समर्पित नवाचार निधि स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
विधायक ने कहा कि समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने में युवा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को बचाने में खेल-कूद तथा अभिभावकों एवं अध्यापकों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान कर शारीरिक व मानसिक रूप से मज़बूत बनाती है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने और नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं व नीतियां कार्यान्वित कर रही है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाईन मनी में वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महिलाओं के विकास व उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दाड़लाघाट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।
उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रही खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *