February 6, 2025

संधी व मसरूंड गांवों में जांचा 80 लोगों का स्वास्थ्य व टीवी के बारे में किया जागरूक

1 min read

पवन भारद्वाज तेलका चंबा

द- हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था जो देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिसमें से मोबाइल मेडिकल यूनिट ‘ एक है l वर्ष 2022 में द हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी मोबाइल मेडिकल यूनिटस का शुभारंभ​ कर स्वास्थय सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है,इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द- हंस फाउंडेशन की ओर से आपके पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवों संधी व मसरूंड में द- हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट -5 के सदस्य पाईलैट कर्म चंद,लैब टेक्नीशियन ज्योति,डॉक्टर अभिषेक,
एस पी ओ मोनिका,फार्मासिस्ट कृष्णा व हंस मित्र रीता व उषा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निदान शिवर का आयोजन किया है जिसमें लगभग 80 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां भी वितरित की गई, डॉक्टरों द्वारा लोगों को टीवी रोग के विरुद्ध किया जागरूक भी किया है उन्होंने बताया कि बीमारियां समाज को कैसे खोखला कर रही है हमको इनसे बचने का प्रयास करना चाहिए ।

परियोजना समन्वयक दिनेश ठाकुर के अनुसार इन शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ जांच करवा कर निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों का लाभ उठाना चाहिए । यह कैंप हर महीने की 6 और 18 तारीख को आयोजित किया जाते हैं।