पंजाब में मजबूत हो रहे रेत माफिया ने प्रदेश के पुलों को किया जर्जर: डॉ. सुभाष शर्मा
1 min readटिप्परों ने पुलों के नीचे पिलरों की मिट्टी तक नहीं छोड़ी, लोगों का ऊपर से निकलना हुआ मुश्किल
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब : आम आदमी पार्टी सरकार के राज में पंजाब में रेत माफिया दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अलगरां का जर्जर पुल है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुभाष शर्मा ने स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद गांव अलगरां के दौरे के दौरान कही।
स्थानीय लोगों ने डॉ. सुभाष शर्मा को बताया कि दिन-रात रेत माफिया के भारी ट्रकों के आवागमन से पुल कभी भी ढह सकता है। लोगों ने बताया कि इस पुल की जर्जर स्थिति के कारण आसपास के गांव के लोगों को करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि आप सरकार की अक्षमता के कारण लाखों लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सरकार इन बेखौफ रेत माफिया पर नकेल नहीं कस पा रही है। उन्होंने कहा कि यह पुल हिमाचल के ऊना से रोपड़, गढ़शंकर और अन्य शहरों में आने वाले लोगों के लिए मुख्य मार्ग भी है। इसके बावजूद, स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हरजोत बैंस ने रेत माफिया की भेंट चढ़े पुल के संबंध में अपनी सरकार से कुछ भी नहीं दिया है।
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा में चुनाव की कमान संभाल रहे हैं जबकि पंजाब की जनता भारी समस्याओं से बेहाल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नाम पर एक भी नई ईंट नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री भी सफेद हाथी बन गए हैं जो राज्य की दुर्गति के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
अंत में डॉ. सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और हलका विधायक हरजोत बैंस को संदेश भेजकर कहा कि अगर राज्य सरकार इस पुल को बनाने में विफल रहती है तो वे जल्द मुझे पत्र लिखें ताकि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से बात कर इस पुल का नए सिरे से निर्माण कराकर लोगों की आवाजाही को आसान बनाया जा सके।