March 14, 2025

समाज सेवा समिति बंगाणा ने मनाया 15 वां वार्षिक सम्मेलन, विधायक भुट्टो रहे चीफ गेस्ट

1 min read

कई विभूतियों को मिला सम्मान, समिति के 15 वर्षों का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा की समाज सेवा समिति द्वारा अपना 15 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल डॉक्टर सागरिका पटियाल ने शिरकत की। इस मौके पर अलग-अलग स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागतम गीत वंदे मातरम, लोकनृत्य, सांस्कृतिक, धार्मिक व पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा सहित देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा मीडिया प्रभारी राजपाल कूटलैहडिया मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि समाज सेवा करना जीवन का एक हिस्सा है और बंगाणा की समाज सेवा समिति बीते 15 वर्षों से जनता की सेवा कर रही है जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बंगाणा की समाज सेवा समिति को जहां भी उनकी जरूरत होगी वे तन मन धन से समिति के साथ खड़े रहेंगे। भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की समाज सेवा समितियों को, जो कोविड के दौरान सेवा के लिए तत्पर रहकर जनता को आर्थिक एवं अन्य सहायता प्रदान करती रही है उन्हें सम्मानित करने पर भी विचार कर रही है। इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार भुट्टो को सम्मानित किया और 15 वर्ष के कार्यकाल में की गई विभिन्न प्रकार की सेवाओं बारे विस्तार से बताया।

जीवन में हर व्यक्ति समाज सेवा में निभाई अहम भूमिका: कंवर

हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में समाज सेवा में अहम भूमिका निभाए। वर्तमान समय में जिस प्रकार समाज सेवा समिति कार्य कर रही है और सैकड़ों सदस्य समिति के साथ जुड़े हैं वह प्रमाणित करता है कि समिति के कार्यों से प्रभावित होकर जनता समिति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित हुई है। जितेंद्र कंवर ने हिमोत्कर्ष संस्था पर भी प्रकाश डालते हुए संस्था के बारे में विस्तार से बताया कि हिमोत्कर्ष संस्था किस प्रकार निर्धन, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के छात्रों एवं अन्य लोगों,जो समाज के लिए कुछ अलग करते हैं उन्हें प्रोत्साहित करती है।

इन होनहार छात्र छात्राओं को मिला टैलेंट अवार्ड
तलमेहरा स्कूल की छात्रा मानसी राणा, मरोट की श्रुति, वंदना की गौरी शर्मा बंगाणा की डॉक्टर आरुषि, बंगाणा की डॉक्टर शैलजा पठानिया, धुंधला के साहिल, तनोह के विपन शर्मा, मलांगड़ की रिया शर्मा, खेलों में आयुष शर्मा, संदीप कुमार, वरिष्ठ ठाकुरअंकुश शर्मा, कनिका शर्मा, वंशिका धीमान, अरमान शर्मा सेवानिवृत्त सोमा देवी, कृष्णा देवी ओमकारनाथ, सुरजीत सिंह, वरिष्ठता सम्मान में बृजलाल, बर्फी देवी, बख्शी राम, शिव कुमार, रोशन लाल व शिक्षा क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।