March 15, 2025

सहकार भारती द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रजनीश, घुमारवीं: सहकार भारती हिमाचल प्रदेश ने जिला बिलासपुर के ग्राम देहरा में द बिलासपुर गृह लक्ष्मी सशक्तिकरण बहुउद्देशीय सहकारी सभा के साथ संयुक्त रूप से स्वयं सहायता समूहों के लिए उत्पाद निर्माण की निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की।

इस कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रांत अध्यक्ष राजेश कुमार कपिल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देव दत्त शर्मा, जिला महामंत्री सुनील दत्त, प्रांत कोषाध्यक्ष राजेंद्र जगोता, तथा जिला सह महिला प्रमुख सुकर्मा देवी ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन गृह लक्ष्मी सहकारी सभा की निदेशक शीतल नेगी के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर सहकार भारती की ओर से शीतल नेगी को वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में जिला सहकारी संघ की उपाध्यक्षा एवं गृह लक्ष्मी सहकारी सभा की निदेशक रक्षा कपिल ने स्वयं सहायता समूहों को हर्बल साबुन निर्माण का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान समूहों ने अपने द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों की भी प्रस्तुति दी।

प्रांत अध्यक्ष राजेश कुमार कपिल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अधिक कार्यशील बनाकर महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति की समृद्धि ही समाज की मजबूती का आधार होती है।

इस अवसर पर देव दत्त शर्मा, सुनील दत्त और राजेंद्र जगोता ने भी अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।