March 15, 2025

सांझ केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं

तलवाड़ा: पंजाब सरकार की ओर से आम लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देने के लिए जोन स्तर पर सांझ केंद्र खोले गए थे पुलिस प्रशासन द्वारा हर थाने में सांझ केंद्र स्थापित किए गए हैं लेकिन आज ये सांझ केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। सांझ केंद्र में असुविधा से लोग हो रहे हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपने दस्तावेज लेकर काम करवाने आता है और उसकी फीस कऱीब 100 रू है पर फिर भी समय से काम न होने के कारण दसूहा, मुकेरिया , तलवाड़ा सांझ केंद्र मे लोग अपने दस्तावेज ठीक करवाने आते है पर हर बार लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। लोगो को काफ़ी चक्कर लगाने पड़ते है हर चक्कर में कोई न कोई बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। अब फार्म साइन को लेकर वापस भेज दिया गया। सांझ केंद्र मे एक आदमी ने अपना नाम न छापने की सूरत पर बताया की कर्मचारी बोल रहे हैं कि दोबारा साइन करवा कर लाओ वह पिछले चार महीने से पी.सी.सी वेर्फिकेशन के लिए कागजात लेने को घूम रहा है उसे हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर लौटा दिया जाता उसे यह कहकर घर भेज दिया गया कि फाइल अभी साइन नहीं हुई है।
इस सम्बन्ध में एस.एस.पी होशियारपुर सुरेंद्र लाम्बा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं था वह इस विषय की जांच तुरंत ही करेंगे और जिन सांझ केंद्रों पर पुलिस मुलाजिम नहीं है वहां उनकी नियुक्ति करेंगे। यदि कोई मुलाजिम मौके पर अपनी ड्यूटी पर नहीं पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए इसका वे विशेषकर ध्यान रखेंगे।