रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी माह भारत का दाैरा करेंगे
मास्को, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं। संभावना है कि वह इसी माह भारत का दाैरा करेंगे और पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी। पुतिन के दाैरे की पुष्टि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मास्को में रूसी सुरक्षा परिषद प्रमुख सर्गेई शोइगू से मुलाकात के दौरान दी है।
बताया जा रहा है कि पुतिन के दौरे को लेकर अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है। डोभाल की ये यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के मकसद से हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने घोषणा की थी कि रूसी तेल की खरीद के संबंध में भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाई जाएगी। अब यह 50 प्रतिशत हो गई है। पुतिन का भारतीय दाैरा एक तरह से अमेरिका को कूटनीतिक जवाब होगा।
