March 12, 2025

‘वोट करेगा कुटलैहड़’ जागरूकता संदेश के साथ ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ मैराथन का आयोजन किया गया

1 min read

निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम बंगाणा की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत बंगाणा में सुबह ‘वोट करेगा कुटलैहड़’ जागरूकता संदेश के साथ ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ मैराथन का आयोजन किया गया । एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन बंगाणा टैक्सी स्टैंड से सुबह 8:00 बजे शुरू हुई और हटली चौक में संपन्न हुई l मैराथन में हर आयु वर्ग के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया lएसडीएम ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लोकतंत्र में जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव स्वयं करती है l इस पर्व में लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके l साथ ही अपील की गई है कि चुनाव वाले दिन को घूमने फिरने या छुट्टी मनाने का दिन न समझें। लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने बूथ पर ज़रूर जाए उन्होंने मतदाताओं से 1 जून को होने होने लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप चुनाव में 100 फीसदी मतदान की अपील की।इस अवसर पर एसडीएम ने विश्वास जताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के उल्लेखनीय परिणाम सामने आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव व उप चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।