January 26, 2026

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत हिमाचल दौरे पर

अजय शर्मा, ऊना, आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर वंदे भारत एक्सप्रेस से ऊना पहुंचे, जहां से वे हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर ऊना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत किया। मोहन भागवत हमीरपुर में चल रहे आर एस एस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश प्रवास पर पहुंचे हैं। आर एस एस के इस शिविर में लगभग 260 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था विशेष तौर पर चाक चौबंद की गई है। मोहन भागवत मोहन भागवत अगले 3 दिन तक हमीरपुर के टिप्पर में बने आरएसएस कार्यालय में प्रवास करेंगे यहां पर उत्तर क्षेत्र संघ शिक्षा का द्वितीय वर्ष कार्यक्रम चल रहा है जिसमें देश के पांच अलग-अलग राज्यों के 260 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। 4 जून से शुरू हुआ यह वर्ग 25 जून तक चलेगा। मोहन भागवत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संघ प्रमुख का संबोधन भी सुनने को मिलेगा। इस दौरान मोहन भागवत से मुलाकात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी हमीरपुर पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *