February 23, 2025

आर.एस बाली ने सुनीं लोगों की समस्याएं

मां ललिता दुसेजा के स्वर्गवास उपरांत आत्मा शांति पूजा में हुए शामिल।
पंचायत ऊपरली मजेठली में आसमानी बिजली गिरने वाले स्थान का किया दौरा।

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने कांगड़ा में अपने आवास और ओबीसी भवन वगवां नगरोटा में जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनना और उनकी शिकायतों का निवारण करना प्रथम कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हटवास पंचायत के बुजुर्ग निवासी को चार कुर्सियां भेंट की। नगरोटा वगवां निवासी नीरज दुसेजा व्यवसाई एवं वरिष्ठ पत्रकार की माता ललिता दुसेजा का 82 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया, स्वर्गवास उपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए सैनी पैलेस में रखी गई उठाला पूजा में उन्होंने भाग लिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा परिवार के समक्ष सांत्वना प्रकट की। उन्होंने ललिता दुसेजा को भी अपनी मां बताते हुए उनके द्वारा किए गए अनेकों लोगों की भलाई के कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने अपनी माता किरण बाली और माता ललिता दुसेजा विशेषज्ञों के साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए कहा उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी मां किरण बाली और ललिता दुसेजा हमेशा उनका मार्गदर्शन करती रहीं। उन्होंने ज्ञानी संसार चंद के प्रवचनों की प्रशंसा की और उपस्थिति प्रत्येक व्यक्ति से प्रवचनों को जीवन में अपनाने की अपील की। वे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत ऊपरली मजेठली भी पहुंचे। यहां आसमानी बिजली गिरने से लगभग 8 घरों की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जिन लोगों के घरों को आसमानी बिजली के कारण नुकसान झेलना पड़ा इनमें चमेली देवी, हुकम चंद, सुभाष, विपन कुमार, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, प्रताप चंद और जोगिंदर कुमार हैं।