January 27, 2026

हमीरपुर में आरएस बाली करेंगे हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता

हमीरपुर: 78वें हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली करेंगे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगार्ड्स के अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स तथा अन्य टुकड़ियां भी भाग लेंगी। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
उपायुक्त ने सभी हमीरपुरवासियों से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *