January 26, 2026

अम्बेदकर इंस्टीट्यूट आफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़ की इमारत के रख-रखाव और मुरम्मत के लिए 1. 47 करोड़ रुपए किये जारीः डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गरीब वर्ग के लोगों की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार की तरफ से इस सम्बन्धी अलग-अलग स्कीमें चलाईं जा रही हैं। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 3बी-2 मोहाली में अम्बेदकर इंस्टीट्यूट आफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़ की इमारत की मुरम्मत और रख-रखाव लिए 1 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अम्बेदकर इंस्टीट्यूट आफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़, राज्य की मानक संस्थाओं में से एक है, जहाँ अलग-अलग मानक पेशा प्रमुख ट्रेनिंग और कोर्स प्रदान किये जाते हैं। इस संस्था में विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम सीखने और विकास के लिए अनुकूल माहौल सृजन की लगातार कोशिश की जा रही है। यहाँ विद्यार्थियों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्तम सहूलतें प्रदान की जाती हैं जिससे आर्थिक पक्ष से कमज़ोर लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि इमारत में कुछ मुरम्मत की ज़रूरत सामने आई थी जिसको तुरंत विचारते हुये यह राशि जारी की गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि अम्बेदकर इंस्टीट्यूट आफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़ की इमारत की मुरम्मत/रख-रखाव के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाएं और फंडों की कुशलता और प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *