पुरूषों की कबड्डी ओपन में रॉयल ब्रदर मण्डी तो वॉलीबॉल में सीएम कोटली की टीम बनी विजेता
बैडमिंटन प्रतियोगिता मे बाबा क्लब पधर रहा विजेता
पधर 18 अप्रैल-
जिला स्तरीय किसान मेला पधर के अवसर पर आयोजित पुरूषों की कबड्डी ओपन प्रतियोगिता में रॉयल ब्रदर मण्डी की टीम विजेता तथा विवेक एकेडमी पधर उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
इसी अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में सीएम कोटली विजेता रही
तथा कुनु की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच मे सीएम कोटली ने 3-2 से कुनु की टीम को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। इसी तरह बैडमिंटन की प्रतियोगिता मे बाबा क्लब पधर विजेता तथा राहुल और अरुण रनरअप रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया
