December 28, 2025

सुन्दरनगर में हुई आगजनी से पीड़ित प्रवासी परिवारों की मदद को रोटरी क्लब आया आगे

रोटरी क्लब ने विधायक राकेश जम्वाल की अगुवाई में वितरित किया जरूरत का सामान

अजय सूर्या, सुन्दरनगर : बीते वीरवार को बीएसएनएल एक्सचेंज के पास झूँगियों में लगी आग से बेघर हुए 9 परिवारों को सुन्दरनगर विधायक राकेश जम्वाल की अगुवाई में रोटरी क्लब सुंदरनगर द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई, जिसमें राशन सामग्री, तिरपाल, कंबल, बर्तन, कपड़े, जूते एवं अन्य घरेलू सामग्री प्रदान की गई।
गौरतलब है कि बीते वीरवार शाम को बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप रह रहे प्रवासी मजदूरों की अस्थायी झुग्गियों में अचानक आग लग गयी तथा 12 झुग्गियां व अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई भी इस भयानक अग्निकांड से हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन टीम ने जबतक आग पर काबू पाया तब तक 12 झुगियां पूरी तरह से जल कर राख हो गई। प्रशासन विधायक राकेश जम्वाल भी तुरंत मौके पर पहुचें थे व पीड़ित प्रवासी परिवारों को फौरी राहत प्रदान करते हुए आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया।
वहीं अब रोटरी क्लब ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान कर उनको ढांढस बंधाया। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ हुई यह घटना अति दुखद है तथा वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं। जितना हो सका उनकी मदद की गई है तथा आगे प्रशासन भी नियमानुसार उनकी मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने स्थानीय लोगों द्वारा प्रवासियों की मदद किये जाने के साथ साथ इसके लिए रोटरी क्लब का बजी धन्यवाद किया है।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल सहित रोटरी क्लब सुन्दरनगर के प्रधान घनश्याम महाजन, सचिव राकेश सेन, प्रवीण अग्रवाल, एमएल महाजन, रामपाल गुप्ता, बीबी कौशल, केडी खोसला,उमेश गौतम, यशकुमार, प्रेम सैनी, होशियार सिंह, अजय कपूर सहित करीब 40 रोटेरियन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *