December 27, 2025

लुटेरों ने 15 मिनट में उखाड़ी एटीएम ट्रे, कैश लेकर फरार

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

लुधियाना, लुधियाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां थाना बस्ती जोधेवाल क्षेत्र के कैलाश रोड पर देर रात लुटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक एटीएम को अपना निशाना बनाया। स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया और एटीएम की कैश ट्रे उखाड़ कर फरार हो गए। घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।

लुटेरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया, उसका शटर रात के वक्त खुला हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए स्विफ्ट कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और अंदर धावा बोल दिया। करीब 15 से 20 मिनट के भीतर ही इन शातिर बदमाशों ने एटीएम मशीन से कैश ट्रे को उखाड़ लिया और उसे अपनी कार में रखकर रफूचक्कर हो गए। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद हाईवे की तरफ भागते हुए नजर आए हैं।

वारदात का पता आज सुबह तब चला जब वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उखड़ी हुई एटीएम ट्रे पर पड़ी। उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लुटेरे एटीएम से कुल कितनी नकदी लेकर भागे हैं। पुलिस इस संबंध में संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रही है ताकि चोरी गई रकम का सही आकलन किया जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी एटीएम के अंदर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। पड़ोसियों के डीवीआर भी कब्जे में लिए गए हैं। हालांकि, इस गंभीर वारदात पर पुलिस के आला अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। कई सीनियर अधिकारियों से फोन पर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस विभिन्न एंगलों से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *