पंजाब में आज से रोडवेज कर्मियों का चक्का जाम
अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
पटियाला, पंजाबभर में आज 14 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा। पंजाब में सरकारी बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।
पीआरटीसी, पनबस और पंजाब रोडवेज ठेका कर्मचारियों के नेताओं ने कहा कि 15 अगस्त को जहां भी कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री झंडा फहराएंगे, वहीं काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने कहा कि प्रबंधन द्वारा मांगों का समाधान किए जाने के बाद ही हड़ताल खोली जाएगी।यूनियन के मांग पत्र में किलोमीटर स्कीम की बसें बंद करने, ठेकेदार बिचौलियों की गुलामी खत्म करने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने समेत कई मांगें शामिल हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने अभी तक किलोमीटर स्कीम की बसों के टेंडर रद्द करने, वेतन तय करने और मानी गई मांगों को लेकर कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया है। इसीलिए उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
सभी कर्मचारी अपनी बसों को नजदीकी बस स्टैंड पर रोकेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही कार्रवाई नहीं करती है, तो वे बसों को सड़क पर खड़ा करके चक्का जाम कर देंगे। इन बसों के न चलने से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को होगी।
