रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन
गगरेट/सुखविंदर/ दौलतपुर चौक में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष राजेश डोगरा, पुलिस प्रशासन से एएसआई रणजीत परमार , कैप्टन सुशील तथा सदस्यों द्वारा की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर ए एसआई दौलतपुर चौक रंजीत परमार ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन बारे विस्तार से जानकारी दी। तथा नशे को लेकर युवाओं तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। वही बाहरी फेरी वालों को भी ग्राम पंचायत से अनुमति पत्र लेकर फेरी लगाने की बात कही गयी। इस अवसर पर राजेश डोगरा अध्यक्ष, रोड सेफ्टी क्लब ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से ही आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर कैप्टन सुशील ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि हेलमेट पहनने से ही वाहन चालक, उसके साथ सवार सुरक्षित रह सकता है। साथ-साथ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुलिस प्रशासन ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ने जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा नियमों की हर कोई अनुपालना करने के लिए प्रेरित हो।
