May 3, 2025

समाधान शिविरों में आमजन द्वारा रखी गई शिकायतों की समीक्षा बैठक

1 min read

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में सोमवार व वीरवार को उप मंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आमजन द्वारा रखी गई शिकायतों की समीक्षा बैठक की। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया ट्रैकर तथा सीएम विंडो के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इन समाधान शिविरों की समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तीन दिन के अंदर-अंदर एटीआर दाखिल करें।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।