गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर नंगल में हुई समीक्षा बैठक और रिहर्सल
शिवांकुर शर्मा, नंगल, गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, नंगल में एक समीक्षा बैठक और रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नंगल श्री सचिन पाठक ने की। बैठक के दौरान 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में किए जा रहे प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसडीएम सचिन पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान सुरक्षा, सफाई, ट्रैफिक प्रबंधन, पेयजल, मेडिकल सुविधाओं तथा मंच व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली का प्रतीक है।
बैठक के उपरांत समारोह की रिहर्सल भी करवाई गई, जिसके दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर नशों के खिलाफ युद्ध और ऑपरेशन संधूर की झलक भी देखने को मिली। 21 जनवरी को रिहर्सल तथा 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल इसी स्थान पर आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर प्रिंसिपल विजय बंगला, सुधीर कुमार, प्रो. जगपाल सिंह, ज्योति प्रकाश, सुनीता देवी, सुखविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, मुकेश शर्मा, मनजीत सिंह तथा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक उपस्थित थे।
