December 24, 2025

राजस्व मंत्री 30 जून से 06 जुलाई, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे

रिकांगपिओ ,राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 30 जून से 06 जुलाई, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 30 जून को सायं 05 बजे कल्पा पहुंचेंगे। 01 जुलाई को दोपहर 02 बजे वह जिला के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगी में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा 02 जुलाई को थांगकर्मा में रात्रि ठहराव करेंगे।

जनजातीय विकास मंत्री 03 जुलाई को जिला की दूर-दराज पंचायत टाशीगंग का दौरा करेंगे व स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। 04 जुलाई को राजस्व मंत्री जिला के रिकांग पीओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में रूर्बन कार्यों, साडा व लाडा की आंतरिक बैठक करेंगे। कैबिनेट मंत्री 05 जुलाई को राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा 06 जुलाई को रिकांग पीओ स्थित छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर में परमपावन दलाई लामा जी के जन्मोत्सव एवं ‘करुणा वर्ष’ शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *