February 24, 2025

रिटायर्ड कर्नल सुशील कुमार राणा ने बच्चों को दिए आर्मी में जाने के टिप्स

गगरेट/सुखविंदर/12 जून/ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में आज रिटायर्ड कर्नल सुशील कुमार राणा ने स्कूल में आकर बच्चों को आर्मी में जाने के टिप्स दिए।इस मौके पर बच्चों ने भी कर्नल सुशील कुमार राणा से सेना में शामिल होने के लिए विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप की। इस मौके पर कर्नल सुशील कुमार राणा ने बच्चों को बहुत ही सरल तरीके से बताते हुए कहा कि आप अपनी जिंदगी में छोटे छोटे गोल सुनिश्चित करें। जिससे आपने जो निश्चित किया होता है उसमें आपको हमेशा सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अगर आपका सपना आर्मी में जाने का है तो इसके लिए आपको बहुत ही अच्छे तैयारी करने की जरूरत है। आर्मी शब्द सुनते ही हम सब भारतीयों के अंदर एक अजीब सा आत्मविश्वास जाग उठता है और हम सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में देहरादून में हुए सैन्य प्रशिक्षण में हमारे हिमाचल के 17 युवा सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। जिसमें से दो गगरेट के होनहार युवा भी शामिल हैं जो कि हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इनमें से एक युवा तुषार ठाकुर जो कि 8 सिख रेजीमेंट से लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं और दूसरे युवा जो कि मवा कोहलां से रजत डडवाल जो कि असम राइफल्स से लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सनम व स्कूल स्टाफ द्वारा रिटायर्ड कर्नल सुशील कुमार राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।