राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा का परिणाम रहा शानदार

नवीन कुमार, मैहतपुर, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा का परिणाम सराहनीय रहा। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेंद्र माहल ने बताया कि कक्षा बारहवीं के नॉन मेडिकल में जसप्रीत सिंह ने 92.2% अंक लेकर प्रथम हरजीत कौर ने 86.6% अंक लेकर द्वितीय व तरुणदीप सिंह ने 85.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ कॉमर्स ग्रुप से कुनाल ने 92.2% अंक लेकर प्रथम स्थान ग्रहण किया। जैनुल ने 89.8% अंक लेकर द्वितीय व कशिश ने 83.6% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स कक्षा में मुस्कान ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मोहिनी ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व शुभम पाल ने 82.4% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उत्कृष्ट सफलता पर पाठशाला के प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों व सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।