बेरी में 26 जनवरी को धूम धाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
बेरी ( झज्जर), क्षेत्र के भागलपुरी चौक स्थित खेल स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम रविन्द्र मलिक ने उपमंडल सचिवालय स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम की ओवरऑल इंचार्ज तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक होंगी । एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है,कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ निष्ठा और लग्न के साथ काम करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था करें। एसडीएम ने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाते हुए कहा कि इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हों। एसडीएम ने बताया कि समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाए। इनमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आईटीआई और पशुपालन विभाग आदि विभागों को शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध वीरांगनाओं व अन्य अतिथियों को निमंत्रण व बैठने की उचित व्यवस्था के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न की जाए। – बैठक में इन विभागों के यह अधिकारी रहे उपस्थित इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक,बीडीपीओ पूजा शर्मा,एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र,नपा सचिव ललित गोयल , बीईओ अशोक कादयान,एसईपीओ सत्यवान अहलावत,बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ओमकुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई लोकेश कुमार ,सीडीपीओ सुबीता मलिक,बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, बेरी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार,नपा कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब,सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
