झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक
घनारी के सिद्ध श्री बाबा मोनी मन्दिर में पिछ्ले आठ दिन से चल रहे धार्मिक कार्यक्रम का शनिवार को झण्डा चढ़ाने की रस्म के बाद एक विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। इससे पहले गोकुल से पधारे आचार्य देवकी नन्दन दास जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा के सातवें अध्याय का रसपान करवाया और विधिवत् रूप से श्रीमद् भागवत कथा को विराम दे दिया गया। सातवें दिन कथावाचक ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए। उन्होनें भगवान श्री कृष्ण की अलग अलग लीलाओं के वर्णन के साथ साथ श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती तथा चरित्र का भी बड़े ही खूबसूरत ढंग से व्याख्यान किया। सातवें दिन कार्यक्रम में रामपुर दतारपुर पंजाब के वैष्णव आचार्य 1008 बाबा श्री लाल दयाल भी पधारे और सनातन धर्म के उपर प्रवचन करते हुए पंडाल में उपस्थित हरेक श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आयोजकों ने उन्हें सम्मानित भी किया। आयोजकों ने रा व मा पा घनारी के अभी हाल ही में प्रदेष स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में प्लस टू में प्रदेष भर में नम्बर एक पर आई ओजस्वनी, तीसरे स्थान पर रहीं अंकिता तथा ग्यारवीं के टॉपर रशद व श्वेता, दसवीं कक्षा की रिधिमा, श्रुति तथा सक्षम और नौवीं कक्षा की सोनाक्षी, हरमनप्रीत व चाहत को सम्मानित भी किया। आज के इस कार्यक्रम में मन्दिर परिसर में गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, राकेश कालिया, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया तथा जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित राम लुभाया भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।