December 21, 2025

धर्म और संस्कृति ने पूरे विश्व में भारत का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा है: हरजोत बैंस

विकास व सामाजिक कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी

सचिन सोनी , नंगल ,

भारत की समृद्ध संस्कृति धर्म ने मानवता के कल्याण के लिए संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है। हमारे धर्म शास्त्रों और महापुरुषों ने विश्व को सही मार्गदर्शन दिया है। ये शब्द हरजोत सिंह बैंस स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा पंजाब ने आज बंडलैहारी स्थित राष्ट्रीय संत 1008 बाबा बलजी महाराज के आश्रम में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बाबा बालाजी महाराज ने इस क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलकर जीवन में सफल होने का जो प्रकाश दिखाया है, उसके हम सदैव ऋणी रहेंगे। भगत माल कथा के माध्यम से पूरे विश्व को भक्तों की बानी की जानकारी दी गई है कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाबा बाल जी और अन्य संता महापुरुषों द्वारा कथा सुनाने से पूरा वातावरण धार्मिक रंग में रंग जाता है। उनके अलौकिक कीर्तन, प्रसंगों, व्याख्याओं, भगतमाल कथा से हर वर्ग के बूढ़े, जवान, बच्चे अपना जीवन सफल बनाते हैं।बाबा बलजी के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन में आए अनूठे बदलावों के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनसे सीख मिली यह सन्तमहापुरुष से लिया है और अपने जीवन से शत्रुता, द्वेष, ईर्ष्या, लोभ, मोह को दूर करने के लिए निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा के लिए कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया है, हमारे धर्म ने हमारा जो मार्गदर्शन किया है, उसे संत महापुरूष ने दिखाया है। हरजोत बैंस ने कहा कि विकास और सामाजिक कार्यों के लिए कभी भी धन की कमी नहीं होती है. उन्होंने 10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे धार्मिक स्थल हमें नई प्रेरणा देते हैं. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आश्रम अध्यक्ष चरण दास, मिल्खी राम, जगत राम, करनैल सिंह, संजीव दीवान, डॉ. सतपाल, सोमनाथ, डॉ. संजीव गौतम, मीडिया समन्वयक दीपक सोनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *