रिलायंस बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
मुंबई: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसे गुजरात के जामनगर में बनाया जाएगा। इस सेंटर की कुल क्षमता 3 गीगावॉट होगी और दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं होगा। अभी ज्यादातर ऑपरेशनल डेटा सेंटर अमेरिका में हैं और उनमें से अधिकतर की क्षमता एक गीगावट से भी कम है। रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट के लिए एनवीआईडीआईए के साथ हाथ मिलाया है। इसमें लगने वाले एआई सेमीकंडक्टर एनवीआईडीआईए से लिया जाएगा। दोनों कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साथ आने का ऐलान किया था। इस मौके पर एनवीआईडीआईए ने घरेलू एआई प्रोडक्शन पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को अपनी एआई खुद बनानी चाहिए। आपको इंटेलीजेंस आयात करने के लिए डेटा निर्यात नहीं करना चाहिए। अंबानी ने भी उनकी बात से सहमति जताते हुए भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर रेखांकित किया था।
डेटा सेंटर चलाने के लिए बड़ी मात्रा में एनर्जी की जरूरत होती है। कई विशेषज्ञ इसके कारण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जता चुके हैं। अगर गुजरात में बनने वाले डेटा सेंटर की बात करें तो इसकी ज्यादातर जरूरतें ग्रीन एनर्जी से पूरी होंगी। रिलायंस इस इलाके में सौर, पवन चक्कियां औऱ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लागने पर भी विचार किया जा रहा है।
मुंबई अंबानी ने भारत में एआई तक लोगों की पहुंच आसान बनाने की भी बात कही थी। रिलायंस इस सेक्टर में भी टेलीकॉम सेक्टर की तरह दमदार रणनीति के साथ उतर सकती है। जियो के साथ रिलायंस ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर ही बदल दी थी। अंबानी ने बीते साल कहा था कि वो दुनिया में सबसे कम कीतम पर एआई उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि ये सबके लिए किफायती और एक्सेसिबल हो।
