गगल एयरपोर्ट से नियमित सेवाएं शुरू
कांगड़ा: भारत-पाक तनाव के कारण ब्लैकआउट के चलते सात मई से गगल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था, इतना ही नहीं फिर 9 मई से 15 मई तक ब्लैकआउट कर दिया गया था। अब भारत और पाकिस्तान के हालात कुछ सामान्य हुए हैं। जिसके चलते आज गगल एयरपोर्ट हवाई यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।
जानकारी देते हुए गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब गगल एयरपोर्ट पर सभी विमान यात्रियों के लिए खोल दिया गया है और स्पाइस जेट ,इंडिगो, एलाइंस एयर कंपनियों से बातचीत हो गई है कि 12 मई से अपनी नियमित उड़ाने चला सकते हैं। लेकिन आज 12 मई को किन्हीं कारणों से विमान कंपनियों ने रिस्क न लेते हुए दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पर कोई भी विमान लैंड नहीं हुआ।
13 मई को सभी विमान कंपनियां अपने नियमित समय पर सेवाएं देने शुरू कर देंगी। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते गगल एयरपोर्ट को ब्लैकआउट कर दिया था और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे एयरपोर्ट को सुरक्षा के घेरे में रखा हुआ था। निदेशक ने बताया कि अब एयरपोर्ट के भीतर सभी विभागों को अपने-अपने कार्य सुचारू रूप से शुरू करने का आदेश दे दिया है।
