December 24, 2025

आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण शिविर लगाया

अमृतसर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के दिशा-निर्देश अनुसार केंद्रीय विधानसभा फताहपुर में भाजपा नेता रमन मेहता के निवास स्थान पर स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। कैंप में विशेष रूप से 70 वर्ष से ऊपर के बुज़ुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत पिंकी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज़ाद भारत के इतिहास में डॉ. मुखर्जी एक ऐसा नाम हैं जिनके लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि थी। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा, सुभाष मेहता, काके शाह, रशपाल शर्मा, वार्ड 7& के इंचार्ज मनिंदर सिंह, स्व’छ भारत अभियान पंजाब के सह संयोजक तरुण अरोड़ा, नितिन मेहता, गुरप्रीत सिंह, कार्तिक महाजन सहित अनेक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *