December 21, 2025

हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती 29 को

हमीरपुर, गुजरात के वडोदरा में 117 पदों को भरने के लिए दिल्ली की प्रसिद्ध कंपनी इनोवेशन लिमिटेड 29 अक्तूबर को सैनिक विश्राम गृह हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी।
जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इन पदों के लिए चयनित भूतपूर्व सैनिकों को 31,500 रुपये मासिक वेतन, ईपीएफ, ईएसआईसी, आवास और अन्य सुविधाएं मिलंेगी। उनके लिए महीने में 26 कार्य दिवस होंगे तथा डयूटी की अवधि 8 से 12 घंटे तक हो सकती है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेवानिवृत्त कैप्टन बलवान सिंह के मोबाइल नंबर 84929-53976, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल दलविंदर सिंह 81968-34206 और सेवानिवृत्त कर्नल कर्मवीर सिंह ढेसी के मोबाइल नंबर 79723-17968 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *