January 25, 2026

अतिरिक्त फ़ीसों और फंड वसूलने सम्बन्धी 24 घंटों में 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्तः हरजोत सिंह बैंस

सरकारी हिदायतों की पालना न करने वाले 30 स्कूलों को नोटिस जारी

राज घई, आनन्दपुर साहिब, चंडीगढ़, पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब राज्य के निजी स्कूलों की तरफ से किताब और फंडों के नाम पर की जा रही लूट की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए जारी ईमेल ऐड्रेस पर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

इस सम्बन्धी जारी देते हुये शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ईमेल पर 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनको ज़िलावार गठित शिक्षा मंत्री टास्क फोर्स को जांच के लिए भेज दिया गया है। टास्क फोर्स स्कूलों का दौरा करके तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी को पेश करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार राज्य में शिक्षा के नाम पर लूट नहीं करने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के 30 निजी स्कूलों को सरकारी हिदायतों की पालना न करने पर नोटिस जारी किये गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से ‘दी पंजाब रैगुलेशन आफ फीस ऑफ अनएडिड ऐजूकेशनल इंस्टीच्यूशनज बिल 2016 और 2019 का उल्लंघन किया गया है। इन स्कूलों को 7 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है।

स. बैंस ने बताया कि जिन स्कूलों को आज नोटिस जारी किये गए हैं उनमें अमृतसर जिले का राम आश्रम स्कूल, अमृतसर, बठिंडा जिले का गुरूकुल पब्लिक स्कूल, ईस्टवुड्ड इंटरनेशनल स्कूल डूमवाली, फतेहगढ़ साहिब जिले का पायन ग्रोव पब्लिक स्कूल बसी पठाना, फाजिल्का जिले के पिनाका सीनियर सेकंडरी स्कूल, फाजिल्का, सेंट कबीर गुरूकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल, अज़म्पशन कान्वेंट स्कूल, अबोहर, असपायर इंटरनैशनल स्कूल, गोबिन्दगढ़ फाजिल्का, एल. आर. एस. डीएवी सीनियर सेकंडरी माडल स्कूल, अबोहर, इसी तरह गुरदासपुर जिले के गैलैकसी स्टार पब्लिक स्कूल, इसी तरह होशियारपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही इसी तरह लुधियाना जिले के सैकर्ड हार्ट पब्लिक स्कूल, उटालां, सप्रिंग डेल सीनियर सेकंडरी स्कूल, खन्ना खुर्द, लुधियाना, राम लाल बासिन पब्लिक स्कूल, स्कूल, इसी तरह मानसा जिले में श्री गुरु नानक देव अकैडमी झुनीर, जिन्दल इंटरनेशनल स्कूल, रामपुर मंडेर, इंग्लिश ग्रामर स्कूल, बाड़े, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बुढलाडा, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बोहा, बीएचएस सीनियर सेकंडरी स्कूल बरनाला, ज़िला मानसा, मदरज़ ड्रीम पब्लिक स्कूल, बुढलाडा, संगरूर जिले में आसरा इंटरनेशनल स्कूल, संत बाबा रणजीत सिंह पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, धुरी, संसकार वैली स्मार्ट स्कूल, भवानीगढ़, बिर्टिश कान्वेंट स्कूल, सुनाम और ज़िला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के सकोनीज़ वर्ल्ड स्कूल घटौर और रायत बाहरी इंटरनैशनल स्कूल, सहौड़ा को नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *