February 22, 2025

OTP सिस्टम को बदलेगा आरबीआई, ऑनलाइन ठगी पर लगेगी लगाम

आज के समय में डिजिटल लेनदेन जब से शुरू हुई हैं लोगों के साथ में ठगी बढ़ती जा रही है। पेंमेंट के लिए कई बार ओटीपी पूछकर भी साइबर क्राइम करने वाले आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते जा रहे हैं। ऐसे में अब आरबीआई ने इस सिस्टम को ही चेंज करने का पूरा मन बना लिया है।

ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों में सबसे ज्यादा फ्रॉड ओटीपी से होते हैं, जिनमें किसी भी तरह आपका ओटीपी लेकर साइबर ठग आपको लाखों का चूना लगाते हैं। इसी को देखते हुए अब इस ओटीपी वाले चक्कर को ही खत्म करने की तैयारी हो रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ओटीपी सिस्टम को हटाने और इसकी जगह नया सिक्योरिटी सिस्टम लाने की तैयारी हो रही है।