रविंद्र राणा बने चलेट स्कूल के एसएमसी प्रधान
संजीव डोगरा। दौलतपुर चौक
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट में जनरल हाउस का आयोजन करके नए सत्र हेतु एसएमसी का गठन प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।जनरल हाउस में अभिवावकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से रविंद्र राणा को एसएमसी का प्रधान चुन लिया गया। एसएमसी के नवनिर्वाचित प्रधान रविंद्र राणा ने बताया कि स्कूल की समस्याओं के समाधान हेतु एसएमसी पूरा सहयोग करेगी,ताकि कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट का नाम हमेशा बुलंदियों को छूता रहे। उधर प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह की अगुवाई में नवगठित एसएमसी के पदाधिकारियों का हार डालकर स्वागत किया गया और उनसे सहयोग की अपील की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सहित उप प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह धीमान, कार्यालय अधीक्षक हनी शर्मा ,एसएमसी प्रभारी प्रियंका ठाकुर, डीपीई गुरनाम सिंह, बंदना कुमारी, आशीष डोगरा, हीरा लाल व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे l
